फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाबा नीम करोरी का सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दूसरे दिन भण्डारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रा चश्मा वाले अजीत वर्मा ने व्यवस्था देखी। प्रथम दिन बढ़पुर स्थित शीतला माता मंदिर में हवन पूजन, सुंदर काण्ड व देवी जागरण का आयोजन हुआ। रविवार को संचालक अजीत वर्मा की देखरेख में भण्डारा आयोजित किया। सातवें वार्षिकोत्सव में भक्ति गीतों के साथ भक्तों ने भाग लिया। हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, राघव दत्त मिश्रा, क्रांति पाठक आदि भक्तों को पटुका पहनाकर अजीत वर्मा ने सम्मानित किया। बड़ी संख्या में भक्तों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। चन्द्रा चश्मे वालो के प्रतिष्ठान के बाहर मुख्य मार्ग पर आयोजित भण्डारे में हलवा, चना, पूड़ी सब्जी आदि व्यंजन भक्तों को प्रसाद के रुप में परोसे गये। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।