गुडग़ांव से बरेली के रास्ते आ रहे थे, तीसरा साथी जनपद मैनपुरी का है
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गूगूल मैप के सहारे जा रहे तेज रफ्तार कर सवार बरेली के फरीदपुर क्षेत्र अल्लापुर के पास निर्माणाधीन पुल से रामगंगा में कार सहित जा गिरे। जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शवों को निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मरने वालों में दोनों भाई बताये जा रहे, जो जनपद फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम इमादपुर हीरामन के रहने वाले है व उसका एक अन्य साथी वह मैनपुरी के बिछवां निवासी बताया गया है। परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक गुडगांव में नौकरी करते थे और वहीं से कार से गाजियाबाद से बरेली के रास्ते आ रहे थे। रास्ते की सही जानकारी न होने के चलते गूगल मैप के सहारे बताये गये रास्ते में कार से आगे बढ़ते जा रहे थे। बदायूं से गूगल मैप द्वारा बताये गये दातागंज से कार निर्माणाधीन पुल पर चढ़ा दी। कार तेज गति होने के चलते जब तक कुछ समझ पाते तब तक कार बरेली के फरीदपुर क्षेत्र अल्लापुर के पास निर्माणाधीन पुल से रामगंगा में जा गिरी। जिसमें पुलिस के अनुसार सभी की मौत होना दर्शाया गया है। पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि कौशल चौहान पुत्र वीरेन्द्र चौहान और विवेक चौहान पुत्र हरेन्द्र चौहान दोनों चचेरे भाई है और जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर के ग्राम इमादपुर हीरामन के रहने वाले थे। तीसरा साथी जनपद मैनपुरी के गांव बिछवां निवासी अमित बताया जा रहा है। बरेली के फरीदपुर थानाध्यक्ष ने हमारे संवाददाता को बताया कि तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सूचना परिजनों को दे दी गयी है। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये। देर रात परिजनों से बात होने पर पता चला कि कौशल और विवेक दोनों चचेरे भाई है। विवेक से कौशल छोटा था। विवेक के दो बच्चे है। एक पुत्र व एक पुत्री है और कौशल के एक पुत्र है। व उसका तीसरा साथी मैनपुरी के ग्राम बिछवां निवासी अमित बताया गया है। शव लेकर परिजन फर्रुखाबाद के लिए निकल चुके थे।