पैन कार्ड 2.0: पुराना पैन कार्ड होगा बंद! PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी, 1,435 करोड़ का है प्रोजेक्ट

केंद्र सरकार ने पुराने पैन कार्ड को अपग्रेड करने का फैसला किया है. सरकार ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मौजूदा PAN/TAN 1.0 सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए नए प्रोजेक्ट PAN 2.0 को लाने का फैसला किया गया है. यह प्रोजेक्ट ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट है. इस योजना को सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू किया जाएगा. इसमें क्यूआर कोड के जरिए सभी सुविधाएं मिलेंगी. पैन कार्ड आज के समय में एक जरूरी डॉक्यूमेंट हैं, ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या नए अपडेट के बाद पुराना पैन वैलिड रहेगा? क्यूआर से क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? और पैन को अपडेट कैसे कराएंगे?… आपके इन सभी सवालों का जवाब यहां मिलेगा.

1,435 करोड़ का है प्रोजेक्ट

पैन कार्ड में एक यूनिक नंबर होता है, जो हर टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट होता है. इसे टैक्सपेयर्स की पहचान तो होती ही है. इसके अलावा वित्तीय लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. सरकार के इस फैसले से नया सिस्टम मौजूदा पैन कार्ड को डिजिटली तौर पर अपग्रेड करेगा और टैक्स सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी बनाएगा. कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए 1,435 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

PAN 2.0 में क्या-क्या होंगी सुविधाएं

क्यूआर कोड

नए पैन कार्ड में स्कैनिंग का फीचर होगा, जिससे जुड़ा एक क्यूआर कोड होगा. क्यूआर कोड से पैन वेरिफिकेशन आसान हो जाएगा और यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम के जरिए होगा.

बैंकिंग के लिए आसान इंटरफेस- सभी बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाओं के लिए यह एक मजबूत और आसान इंटरफेस होगा, जिसकी मदद से बैंकों के जरिए लेनदेन करने की प्रक्रिया आसान होगी.

यूनिफाइड पोर्टल- पैन 2.0 में जिस-जिस काम के लिए पैन की जरूरत होती है. उन सभी के लिए एक ही पोर्टल देगा, जिसकी मदद से टैक्सपेयर्स को अपने पैन अकाउंट को मैनेज करने में आसानी होगी.

कॉमन बिजनेस आईडेंटिफायर- कॉर्पोरेट की कंपनियों की ओर से डिमांड आती है कि उनको अलग-अलग तरह के नंबर रखने होते हैं, मगर अब ऐसा नहीं होगा. बिजनेस से जुड़े सभी छोटे-बड़े काम के लिए एक ही पैन का इस्तेमाल किया जाएगा.

साइबर सिक्योरिटी- पैन के जरिए हो रहे फ्रॉडों को ध्यान में रखते हुए. पैन 2.0 को साइबर सिक्योरिटी के फीचर्स के साथ लैस किया जाएगा, जिससे भविष्य में साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *