बसपा की बैठक में संविधान दिवस पर बाबा साहब को किया याद

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बहुजन समाज पार्टी की जनपद स्तरीय कार्यकर्ता बैठक जिलाध्यक्ष आरडी बौद्ध की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि कानपुर मण्डल के प्रभारी विजय भास्कर ने संविधान दिवस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और कहा कि आगामी 6 दिसंबर को बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस को हम लोग लखनऊ में बाबा साहब अंबेडकर स्मारक में एकत्रित होकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि देंगे। जनपद से अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई। जिला प्रभारी रामरतन गौतम ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। सीताराम गौतम ने विचार व्यक्त किये। जिलाध्यक्ष आरडी बौद्ध ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि ६ दिसम्बर को अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचकर भाग लेंगे। इस मौके पर अखिलेश भास्कर, लखमीचन्द्र गौतम, कमल शाक्य, इन्द्रपाल, त्रिपुरेश गौतम, दौलतराम बौद्ध, राजू शंखवार, गिरीश चन्द्र, रवि गौतम, प्रेमचन्द्र, रामपाल, अखिलेश शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *