फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंगलवार को आलू का भाव सातनपुर मण्डी में 1381 रुपये पैकेट रहा। जौहरी लाल की आढ़त पर 28 पैकिट छोटे साइज का आलू आया। जिसे 1211 रुपये पैकेट दीपू कटियार ने खरीदा। कोल्ड स्टोरेज में आलू अभी 10 प्रतिशत से ज्यादा भण्डारण है। खाने में नये आलू का स्वाद अभी ठीक नहीं है। जिस कारण लोग पुराना आलू खा रहे है। पिछले सप्ताह आलू का भाव 800 से 850 रुपये प्रति बिक्री हो रही थी। बड़े साइज का आलू मण्डी में अभी आ नहीं रहा है। जो भी आलू आता है सुबह ही बिक जाता है। एक सप्ताह बाद आलू की बिक्री ठीक-ठाक शुरु हो जायेगी। किसान रुप सिंह की आढ़त पर 20 पैकेट मोटा आलू आया। जिसे सुभाष कटियार ने 1381 रुपये पैकेट खरीदा। आलू की अगैती फसल में इस बार अभी इजाफा नहीं दिख रहा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आलू लेट हो गया है। जिसे किसानों ने मण्डी लाना पूर्ण रूप से शुरु नहीं किया है। कई किसानों ने बताया कि आलू को खोदने के दौरान छोटा साइज का निकल रहा है। इसलिए एक सप्ताह से दो सप्ताह बाद आलू का साइज खुदाई में सही से निकलने लगेगा, तभी जाकर मण्डी में रौनक आयेगी।