कंपिल, समृद्धि न्यूज। डीजे बजाने को लेकर दबंगों ने मारपीट कर दी। जिसमें छ: लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया। पीडि़त ने पुलिस को मामले की तहरीर दी।
क्षेत्र के गांव गूजरपुर निवासी नीलू के घर पर शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। घर के बाहर स्वजन व रिश्तेदार डीजे पर नाच रहे थे। उसी समय गाँव निवासी एक युवक व उनके स्वजन आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे व ईट पत्थर मारकर घायल कर दिया। जिससे एक ही पक्ष के नीलू, पिंकी, माधुरी, करन, कृष्णावती, अरूण गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस के आते ही आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। पीडि़त ने स्वजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।