फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि नव प्रवर्तन जन जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत नव प्रवर्तक किसान, मजदूर, शिल्फकार, मैकेनिक, कारीगर जिन्होंने कार्य को सरल बनाने हेतु कोई नवीन तकनीकी, औषधि, यंत्र, उपकरण आदि का अविष्कार किया हो। ऐसे लोगों को प्रोत्साहन हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जनपद के नव प्रवर्तकों ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। जिसमें पूनम पाण्डेय द्वारा बनाये गये गोमय उत्पाद को प्रथम स्थान, सेंसर युक्त स्वचलित दरवाजा बनाने हेतु अभिषेक चतुर्वेदी को द्वितीय स्थान, रेशम की चूडिय़ां बनाने के लिए गीतांजलि चौहान को तृतीय स्थान मिला। सांत्वना पुरस्कार में फेसवास बनाने हेतु पूर्णिमा दीक्षित, टिशुकल्चर लैव द्वारा आलू का संरक्षण में पूनम पाल, मानसिक व्यायाम में सौरभ प्रजापति, सिलाई में यासमीन बेगम, आलिया बेगम, आशुतोष राजपूत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मण्डल में डा0 सौरव कुमार पाण्डेय, डा0 रंजना दीक्षित, डा0 नागेन्द्र प्रसाद, बृजेश कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन सरिता त्रिवेदी ने किया। प्रतिभागियों का पंजीकरण शैलजा मौर्या, बबिता यादव ने किया। प्रथम पुरस्कार ८ हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार ५ हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार ३ हजार रुपये दिये गये। पांच सांत्वना पुरस्कार २ हजार रुपये व स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्वेश शाक्य, प्रवक्ता ऋचा तिवारी, शिल्पी, निर्मला सिंह, गुलशन जहां मौजूद रही।