बीज ग्राम योजना के अंतर्गत 50 कृषकों को दिया गेहूं बीज
अनूप चौरसिया
जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। रबी कृषि निवेश मेला व गोष्ठी का आयोजन कर कृषकों को रवि व आलू की फसल के विषय में जानकारी दी गई।
गुरुवार को कस्वा में राजकीय कृषि बीज भंडार पर कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जो कृषक पशुपालन संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं। वह कार्यालय में आकर ले सकते हैं। कृषि निवेश मेले में आए केवीके उद्यान वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह ने कृषकों को आलू से संबंधित जानकारी दी। केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अमरेंद्र यादव ने मौसम संबंधित चर्चा कर कृषकों को जागरूक किया। राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी विमलेश ने बताया कि बीज ग्राम योजना के अंतर्गत लगभग 50 कृषकों को गेहूं का बीज वितरित किया गया। बताया कि बीते दिन लगभग 30 किसानों को राई और मसूर का वितरण किया। इस दौरान एडीओ पीपी राकेश यादव, शैलेंद्र अग्निहोत्री, दिलीप कुमार सहित आदि लोग रहे।