कमालगंज, समृद्धि न्यूज। युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार शुुक्रवार को घटना थाना कमालगंज के अंतर्गत ग्राम हुसैनगंज की गुमटी के पास की है। बताया गया है कि रामलखन उर्फ बीपी पुत्र भारत सिंह उर्फ पप्पू निवासी शेखपुर रूस्तमपुर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी शव को याकूतगंज गुमटी नंबर 123 पर रखकर चली गयी। मौके पर पहुंचे याकूतगंज चौकी इंचार्ज राहुल व भोजपुर चौकी इंचार्ज सुनील सिसौदिया ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और चौकी भोजपुर ले गए। चौकी इंचार्ज ने बताया है कि परिजनों के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। घटना कैसे घटित हुई, मुझे जानकारी नहीं है। लोगों का कहना है कि शुक्रवार शाम कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही उदयपुर सिटी पाटिलपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक ने आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहरामए मच गया। मृतक का करीब 1 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। घटना थाना कमालगंज क्षेत्र में ग्राम हुसैनपुर के पास के0एन0 पब्लिक स्कूल के सामने घटी।