कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कम्पिल थाना क्षेत्र के गाँव त्योरखास निवासी राज दुबे पुत्र शिवशंकर लाल दुबे ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि उसके नाम एक घरेलू कनेक्शन रिटौल फीडर में है। जिसका बिल कुछ महीने पहले जमा किया था। उसका 8-9 महीने पहले मीटर लगा था। जिसका मीटर रीडर द्वारा 1000 यूनिट बिल ज्यादा निकाल दिया गया। जब उसने कहा कि यह इतना बिल ज्यादा कैसे निकल आया। तब उसने कहा कि यह अगले महीने में सही कर देंगे, लेकिन उसने सही नही किया। जब उससे दोबारा कहा तब उसने कहा कि बाबूजी आठ हजार रुपये माँग रहे है। तब सही होगा, लेकिन उसने सही नहीं किया। इस बजह से हम विल जमा न कर। सके दिनॉक 26.11.2024 को जब मैंने तथा मेरे भाई हन्सराम दुबे जो कि होमगाई में प्लाटून कमांडर के पद पर थाना कम्पिल मे कार्यरत है वो भी ड्यूटी पर तैनात थे। तब बिना सूचित किये कुछ लोगो ंके बहकावे में आकर कनेक्शन काट दिया।