भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के पेट के अंदर से ऑपरेशन के बाद कैंची निकाली गई है। जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने 2 साल पहले ग्वालियर के शासकीय हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाया था। इसी दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट में कैंची छोड़ दी। भिंड जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ ही मरीज के परिजन भी उस समय हैरान रह गए, जब सीटी स्कैन कराने पर महिला के पेट में कैंची दिखाई दी। सीटी स्कैन के प्रभारी सतीश शर्मा द्वारा भिंड जिला अस्पताल में कमला नाम की महिला का सीटी स्कैन करने के दौरान यह मामला सामने आया। भिंड जिले की रहने वाली कमला का ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 20 फरवरी 2022 को पेट में कैंसर का ऑपरेशन कराया गया था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में कैंची ही छोड़ दी। महिला को भी इसका अहसास नहीं हुआ। लेकिन बीते कुछ दिनों से महिला के पेट में दर्द हुआ और दवाओं से भी जब दर्द नहीं गया तो डॉक्टर ने सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी, जिसमें पेट में कैंची साफ साफ दिखाई दी।
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम से हुई गलती
- हालत अधिक बिगड़ने लगी तब गुरुवार शाम पति कमलेश कमलदेवी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने दवा देकर महिला के पेट की सीटी स्कैन जांच लिखी। शुक्रवार को सीटी स्कैन जांच कराई तो कमलादेवी के पेट में कैंची दिखाई दी। तब ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम से हुई गलती सामने आई।
ग्वालियर में होगा ऑपरेशन
- सिटी स्कैन के बाद पीड़ित महिला को डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर किया है। चिकित्सक का कहना था कि पेट में ऑपरेशन थिएटर में उपयोग होने वाली कैंची फंसी है, जिसका ऑपरेशन ग्वालियर में ही किया जाएगा।