वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीती रात कैंट रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग में भीषण आग लगने से करीब 200 मोटर साईकिल जलकर खाक हो गईं. आग लगने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां जा पहुंचीं. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में वाराणसी फायर ब्रिगेड के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी देर रात जुटे रहे. बीती रात लगभग तीन बजे वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. जहां स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्थित पार्किंग पर आग लग गयी. आग के कारण पार्किंग में खड़ी 200 मोटर साइकिल जलकर राख हो गईं. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ फोर्स मौजूद रहीं. रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित थाना जीआरपी के पीछे बने रेलवे के मोटरसाइकिल स्टैंड में रेलवे कर्मचारियों की गाड़ी खड़ी होती हैं. जिसमें देर रात शॉट सर्किट के कारण 200 मोटर साइकिल में आग लगने से जल गई.सूचना पर जीआरपी वाराणसी कैंट टीम के साथ पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. पार्किंग के पास ही रेलवे टिकट घर, थाना जीआरपी, आरपीएफ बिल्डिंग और प्लेटफार्म नंबर-1 है. ऐसे में यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो, ज्यादा बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी. मोटर साइकिल स्टैंड की देर-रेख करने वाले कैंटीन मैनेजर वाराणसी ने बताया कि बिजली के तार से चिंगारी निकल रही थी. जो मोटर साइकिल पर गिरी और आग लग गयी.