नेशनल शोतोकन कराटे प्रतियोगिता मेें प्रतिभागियों ने जीते मेडल

नेशल चैम्पियनशिप के लिए चयनित अर्पिता व प्रबल हुए सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 6जी डिस्ट्रिक्ट नेशनल शोतोकन कराटे प्रतियोगिता का आजोजन गायत्री इंटरनेशनल स्कूल निकट गुडग़ांव देवी मंदिर में हुआ। मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीपीओ अनिल चंद्र व महिला थाना एसएचओ पूनम, किशोर न्याय बोर्ड से सुमन राठौर, एक्टर प्रतिष्ठा ठाकुर ने विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले अबुनाजीर, दिशा भारद्वाज, अध्या, सांवी, आयुष यादव, अन्वी, वंश, अहिल, अदनान, काव्य, अलीशा, अर्णव, आयुष, शिवांश, आदित्य गुप्ता के नाम शामिल है। वहीं सिल्वर मेडल्स प्राप्त करने वाले दिशू, जन्नत, अदनान, आराध्या, अनिकेत, वैभव, अयांश, अर्पिता, अंश, प्रिंस, आयुष, अर्णव के नाम शामिल है। ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने वाल खिलाड़ी अर्णव सिंह, गर्व गुप्ता, अग्रिम, आन्या, इनायत, आर्यन सिंह, कार्तिक यादव, प्रबल, धैर्य, रुद्र, मृतुजया, दिव्यांशु, शौर्य गुप्ता, गरिमा, इति यादव, ड्रास्टी, श्रुति, आर्यन, अमृताश, अथर्व आदि के नाम शामिल हैं। महिला थाना एसएचओ पूनम ने कहा कि आज के समय में सभी छात्राओं को जरूर ही कराटे सिखाना चाहिए, जिससे वो अपनी रक्षा कर सके। उन्होंने आत्म रक्षा के लिए बच्चों को जागरूक किया। सभी अतिथियों ने बच्चो की मेहनत को सराहना की। डीपीओ अनिल चंद्र ने कहा बच्चो ने छात्रों ने काफी मेहनत की है। बच्चो को और मेहनत करनी चहिए, जिससे यह आगे बढक़र अपने जिले नाम रोशन कर सके। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन कोच को बधाई दी और बच्चो कहा कि ऐसे ही और मेहनत करें, ताकि आज डिस्ट्रिक्ट स्तर प्रतियोगिता में अपना नाम किया है आगे बढक़र नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर भी अपना नाम कर सके। सुमन राठौर ने कहा कि कुछ बच्चे आज विजेता हुए हैं और कुछ विजेता नहीं हुए हैं, लेकिन वह भी जीतने का प्रयास करें और आगे जरुर विजेता बनेगें। प्रतियोगिता में अभया, कृष्ण गुप्ता, पाखी सक्सेना, उमंग तिवारी और रेफरी पुष्कर भारद्वाज और टेबल ऑफिसर शौर्य प्रताप, दीक्षा रहे। संचालन हर्षित मिश्र ने किया। नेशनल प्रतियोगिता में चयनित होने पर अर्पिता और प्रबल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *