अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। डीडीसी चकबंदी सोमनाथ मिश्र का सेवानिवृत्त समारोह शनिवार को निर्वाचन सभागार में आयोजित किया गया।सेवानिवृत्त के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने श्री मिश्र की सेवानिवृत्ति पर उनके कार्यो की सराहना की तथा उनके भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।इस अवसर पर समारोह में एडीएम वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह,एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल,एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सीआरओ सतीश कुमार, एसडीएम/एसओसी राजकुमार पांडेय,वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, कुशल चंद्र,दीपक शुक्ला,सरिता दुबे,इन्दू,सत्यप्रकाश,आशुतोष उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।