5 दिन में मारने का ऑर्डर, पटना पहुंच चुके हैं
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. पहली बार ऐसा हुआ है जब धमकी देने वाले शख्स ने खुद अपना चेहरा दिखाकर वीडियो के जरिए मैसेज भेजा है. वीडियो में वह अपने आपको लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है. उसने कहा है कि वह 5-6 में सांसद पप्पू यादव को मार देगा. इससे पहले भी कई धमकियां पप्पू यादव को दी गई हैं. धमकी देने वाले ने कहा, ‘हम लोग बिश्नोई टीम से बोल रहे हैं, आपका जो सांसद हैं, उसे बोलिये बिश्नोई साहब से माफी मांग लें.’ धमकी देने वाले ने कहा कि ‘आपके साहब जो अखाड़ा की बात करते हैं, तारीख तय कर लीजिये, फीस तय कर लीजिए, तो वो चुनावी अखड़ा नहीं करते हैं, जो बीच मे आएगा उसे मारा जाएगा. बार बार बोला जा रहा हैं माफी मांग लें. हम लोगों को ऑर्डर मिला है. हम लोग पटना पहुंच चुके हैं. अगर वो माफी मांग लेते है तो हम लोग फिर वापस चले जायेंगे. नही तो जिस मुहिम में हम लोग हैं, ऑर्डर मिला है तो मारेंगे तो मारेंगे, अपने साहब को मैसेज दे देना.’ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार गैंगेस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के नाम से धमकी भरे मैसेज और कॉल आ चुके हैं. अब तक लगभग 60 से 70 मैसेज, एसएमस, कॉल आ चुके हैं, जिससे पता नहीं चलता था आखिर धमकी देने वाला कौन है, कैसा दिखता है? इस बार पहली बार धमकी देने वाले ने अपना चेहरा दिखाया है. उसने वीडियो बनाकर, फोटो भेजकर धमकी दी है. धमकी देने वाले ने अपने आप को गैंग बिश्नोई टीम, बिहार का सदस्य बताया है. इससे पूर्व धमकी देने वाला एक शख्स दिल्ली से गिरफ्तार हो चुका है. पूर्णिया पुलिस के मुताबिक, उसका लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से कोई वास्ता नहीं, वहीं पप्पू यादव का दावा है कि पकड़े गए आरोपी का लॉरेन्स से संबंध है.
धमकी देने वाले शख्स ने क्या कहा?
ये धमकी भरा वीडियो इंडिया के ही नंबर से है. 7480840395 नंबर से आए इस मैसेज के साथ वीडियो मेसेज भी है. इसके अलावा इसी नंबर से व्हाट्सप्प ऑडियो कॉल भी किया गया है. व्हाट्सएप में रामबाबू राय नाम दिख रहा है. 1 मिनट 29 सेकंड के इस वीडियो में धमकी देने वाला शख्स खुद को बिश्नोई ग्रुप का बता रहा है. ये कॉल सांसद पप्पू यादव के करीबी को किया गया है. धमकी देने वाले शख्स का कहना है कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगें. हमें जहां मिलेगा वहां मरेंगे ही मरेंगे. हमलोग पटना पहुंच चुके हैं और उनका कत्ल करने का ऑर्डर है. गौरतलब है कि इन्हीं धमकियों के करण पूर्णिया अर्जुन भवन कार्यालय सहित पटना, मधेपुरा, दिल्ली सभी जगह के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. सभी आगंतुकों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ता है. इन दिनों पप्पू यादव बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.