बरेली: क्लास में बैठे बच्चे दबाने लगे अपना गला, भूत देखने के दावे से मचा हड़कंप

एक छात्र ने बताया कि उसने अजीब से व्यक्ति को देखा जो सबका गला दबा रहा था

बरेली: नवाबगंज क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल से अजीबो गरीब मामला सामने आया। क्लास में बैठ-बैठे बच्चे अचानक बच्चे अपना गला खुद दबाने लगे। इतना ही नहीं इन बच्चों ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया और एक के बाद एक बेहोश हो गए। स्कूल के टीचर्स भी ये मामला देखकर हैरान रह गए। कुछ बच्चों को सीएचसी भेजा गया है, तो कुछ को उनके परिजन झाड़-फूंक करने वालों के पास लेकर चले गए। वहीं होश में आए कुछ बच्चों ने बताया कि ऐसा लगा जैसे कोई उनका गला दबा रहा है। यहां पढ़ने वाले कई बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बच्चों के दावे सुनकर स्कूल, पुलिस और प्रशासन के भी होश उड़ गए। बच्चों का दावा था कि उन्होंने भूत देखा था। बरेली जिले के एक सरकारी स्कूल में अचानक एक छात्रा फर्श पर लेट गई और अपनी गर्दन दबाने लगी। कुछ देर बाद कई और छात्र भी छात्रा की तरह गर्दन दबाने लगे। बच्चों की हालत अचानक इस तरह से बिगड़ने पर स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चों ने दावा किया कि उन्होंने भूत देखा। प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने फोन से पुलिस, प्रशासन और डॉक्टरों को सूचना दी। सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम तत्काल स्कूल पहुंची और सभी बच्चों की जांच की लेकिन किसी भी बच्चे में किसी बीमारी के लक्षण नजर नहीं आए। बरेली के नवाबगंज के ग्राम ईंध जागीर के सरकारी स्कूल में शनिवार को यह मामला सामने आया। स्कूल के कुछ बच्चे अजीब हरकतें करने लगे। कोई डर से चीख रहा था। कोई अपनी गर्दन दबा रहा था, ये देखकर बाकी लोग हैरान थे। बच्चों की इस हरकत ने स्कूल में लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया। स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा शबनूर अचानक गश खाकर गिर पड़ी और अपने हाथों से गला दबाने लगी। यह नजारा देखकर साथ पढ़ने वाले बच्चे और टीचर भी चकित रह गए। अचानक कुछ और बच्चे भी उसी की तरह हरकतें करने लगे। इन सभी लोगों के चेहरों पर दहशत साफ झलक रही थी।  एक बच्चे ने बताया कि जब उसे होश आया तो उसने कुछ अजीब सा देखा था। बच्चों ने कहा कि वह शबनूर को देखकर डर गए थे और जब वह क्लास में बैठे तो रोने लगे और उनके सिर में दर्द होने लगा।

तबियत बिगड़ने से पहले खाया था मिड डे मील
इस घटना से पहले स्कूल के बच्चों ने मिड डे मील भी खाया था। प्रधानाचार्य सुषमा ने बताया कि मिड डे मील में शनिवार को आलू व पनीर की सब्जी बनी थी। कुल 117 बच्चों ने मिड डे मील खाया था। मगर तबियत तो केवल सात बच्चों की बिगड़ी है। बच्चों की तबियत कैसे बिगड़ी ये अपने आप में एक सवाल है। उन्होंने बताया कि बच्चे अचानक बेहोश होकर गिरने लगे और शोर मचा रहे थे। कुछ बच्चे अपना गला खुद दबा रहे थे।

बच्चों के बीच फैला अंधविश्वास, हो रही ये चर्चा
बच्चों के बीच अंधविश्वासी चर्चा होती दिखाई दी, एक छात्र ने बताया कि उसने अजीब से व्यक्ति को देखा जो सबका गला दबा रहा था। बच्चों के बीच भी इस तरह की चर्चा आम हो गई। जिसके बाद कुछ बच्चों के परिजन उन्हें झाड़-फूंक करने वालों के पास लेकर चले गए। हालांकि कुछ सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत ठीक होने पर बाद में उन्हें घर भेज दिया गया।

डॉक्टरों ने क्या कहा?

डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों की जांच की गई लेकिन किसी में भी बीमारी या विषाक्तता के संकेत नहीं मिले। बच्चों की इस अजीबोगरीब हरकत को डॉक्टर मानसिक दबाव, ठंड या सामूहिक डर का परिणाम बता रहे हैं।

हालांकि समृद्धि न्यूज भूत-प्रेत के दावों की पुष्टि नहीं करता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *