व्यापारी लालू कनौजिया का हुआ स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरदार पटेल युवा वाहिनी की मासिक बैठक नई बस्ती स्थित रवींद्र वर्मा के निज निवास पर सम्पन्न हुई। वरिष्ठ व्यापारी, चिकित्सक व कई समाजिक लोगों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास किया गये। राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पटेल रामचंद्र वर्मा के नाम से किया जाए। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पटेल रामचंद्र वर्मा के जीवन व्रंत पर एक इस्मारिका उनके पुत्र रविंद्र वर्मा व परिवार के सहयोग से बनवाई जाए। स्वतंत्रता सेनानी रामचंद्र वर्मा के स्मृति में एक जन्म दिवस का आयोजन किया जाएगा। आगामी 15 दिसंबर 2024 को सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पूर्व की भांति फतेहगढ़ कोतवाली से दुर्गा नारायण महाविद्यालय तक कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। सभी साथी योगदान दें। बैठक में व्यापारी लालू कनौजिया को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल का बनाये जाने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर रवींद्र वर्मा, लालू कनौजिया, संजीव कनौजिया, अशोक कटियार, अनुज गंगवार, रामप्रकाश कनौजिया, मनोज कुमार कनौजिया, करन पटेल, डॉ0 जनार्दन गंगवार, डॉ0 अमूल्य गंगवार, अनूप कटियार, गिरीश वर्मा, शंभू पटेल, मनोज कुमार कनौजिया, राजीव कटियार, विवेक कटियार, नवीन कटियार, मुनेश्वर वर्मा, शिव कुमार कटियार, विजय कटियार, शरद कटियार, अंशुल कटियार, हेमंत कटियार, विनीत कटियार, सौरभ कटियार, आलोक कटियार, आर्यांश सिंह, हनी कटियार, प्रवेश कटियार, उत्कर्ष कटियार आदि उपस्थित रहे।