नगर में पानी पाइप लाइन डालने का काम जल्द करें ठेकेदार : अखलाक हुसैन 

समधन, समृद्धि न्यूज़।  शासन के निर्देश पर जल निगम विभाग के ठेकेदार की ओर से नगर में पानी पाइप लाइन डालने का कार्य धीमी गति से चलाया जा रहा है जिसको देखते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि ने तेज गति से कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। समधन नगर पंचायत में करीब पांच पानी टंकी का निर्माण कार्य जलनिगम विभाग के ठेकेदार की ओर से बनायी जा रही साथ ही नगर के सभी  मोहल्लों में हर घर में पानी में पहुंचाने के लिये कार्य धीमी गति से चल रहा है जिसपर चेयरमैन प्रतिनिधि अखलाक हुसैन सिद्दीकी ने नाराजगी जताते हुऐ कहा कि इस कार्य को तेजगति से चलाकर ठेकेदार जल्द पाइप लाइन डालने का भी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये है जिससे आम जनता को पेयजल समस्या से निजात मिल सके वहीं समधन मेन सड़क से गोरी नवादा व रेलवे क्रासिंग जाने वाली सड़क को बीता शनिवार को जेसीबी मशीन से खोदकर पानी पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा जिससे इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह पूरे नगर में गलियों को खोदकर पाइप लाइन डालने का कार्य तों किया जा रहा है लेकिन मोहल्लों के लोगों में खुदी पड़ी गलियों से निकलने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है आम जनता का कहना है कि गलियों को खोदकर पाइप लाइन डालने के बाद समय से मरम्मत भी कर दी जाए तों हम लोगों को निकलने में परेशानी न उठानी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *