शनिवार की रात 12.00 बजे तक चली कार्रवाई
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। शनिवार को उपजिलाधिकारी रवेन्द्र सिंह के निर्देशन में जीएसटी विभाग की 6 टीमों ने आधा दर्जन तम्बाकू कारोबारियों की फर्मों पर छापेमारी की थी। देर रात 12 बजे तक जांच चली। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में रविवार को ज्वाइंट कमिश्नर ए0के0 बनर्जी से जानकारी की, तो बताया की विभाग द्वारा शनिवार को पांच तम्बाकू कारोबारियों की फर्मों पर जांच की गई थी। जिनमें से सभी पर अनियमितताएं पाई गईं। उन्होंने बताया कि एस.के. इंटरप्राइजेज फर्म पर 14.5 लाख का जुर्माना किया गया है जो जमा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ए.के. ट्रेडर्स पर 2.33 लाख, कमलेश इंटरप्राइजेज पर 2.10 लाख टैक्स जमा कराया गया। उन्होंने बताया की अनंत इंटरप्राइजेज फर्म के यहां 10.30 लाख का माल अधिक पाया गया है जिस पर 2.8 लाख रुपया टैक्स जमा कराया गया। उन्होंने बताया कि आराध्या इंटरप्राइजेज के यहां 16.30 लाख का माल सीज किया गया है। जिस पर 4.55 लाख का टैक्स वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त फर्मों से टैक्स के अलावा जुर्माना भी वसूला जाएगा।