मकान बंटवारे की रंजिश में देवर ने भाई-भाभी को पीटा

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव पैथान खुर्द बुजुर्ग निवासी रविता पत्नी कैलाश कश्यप ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि मेरे पति के तीन भाई हैं। सभी का बंटवारा भी हो चुका है। जिसमें मेरे पति को दो विसे भूमि मकान हेतु बंटवारे में मिली थी, लेकिन मेरे देवर राम लखन पुत्र राजाराम को तीन विसे भूमि में बना बनाया मकान दिया गया था। जिसमें एक विसे भूमि ज्यादा होने पर मुआवजा देने की बात कही गई थी। मंै अपने पति के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करती हूँ। कुछ दिनों पूर्व ही अपनी भूमि में मकान बनवाने हेतु गाँव आई थी। लगभग दो दिन पूर्व मैंने अपना मकान बनाने हेतु देवर रामलखन से मुआवजे के रुपये मांगे। जिस पर उन्होंने गाली गलौज की थी। जिसकी सूचना पर डायल 112 पुलिस को दी थी। जिस पर पुिलस मौके पर पहुँची, तभी से मेरा देवर रामलखन मुझसे खुन्नस मांगने लगा और आज सुबह लगभग 11 बजे रविता दरवाजे के बाहर बैठी थी, तभी देवर रामलखन, ससुर राजाराम, सास ऊषा, ननद शकुन्तला, रेखा, मन्जो सहित अन्य परिजनों ने एक राय होकर आते ही मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। मेरे द्वारा गाली-गलौज करने का विरोध करने पर उक्त लोगों ने लात-घूसों व लाठी-डन्डों से मारपीट करने लगे। हमें पिटता देख बीच बचाव के लिए आए मेरे पति कैलाश पुत्र राजाराम को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर सास, ससुर, ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर पति पत्नी का मेडिकल परीक्षण करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *