चक मार्ग को ध्वस्त कर खेत में मिलाया, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

संकिसा, समृद्धि न्यूज। सरकारी चक मार्ग को ध्वस्त कर खेत में मिला लिए जाने के मामले में तहसील कायमगंज के गांव कडि़उली में कार्यरत लेखपाल अजीत मिश्रा ने प्रभात कुमार पुत्र जगपाल व विजय बहादुर पुत्र राम सिंहासन के विरुद्ध सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार तहसील कायमगंज थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव ढर्राशादी नगर में गाटा संख्या 741 रकवा 0.113 सरकारी अभिलेखों में चक मार्ग के रूप में दर्ज है। जिस पर पूर्व में मिट्टी का कार्य कराया गया था। 27 नबम्बर को उपजिलाधिकारी कायमगंज व्दारा गठित की गई राजस्व टीम ने नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में उक्त चक मार्ग की पैमाइश कर चिन्हांकन किया गया था। चक मार्ग की पैमाइश में पाया गया कि उक्त चक मार्ग को उक्त आरोपित प्रभात व विजय बहादुर ने काटकर अपने-अपने खेतों में मिला लिया।मेरापुर पुलिस ने लेखपाल अजीत मिश्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक रवि सोलंकी के सुपुर्द कर दी। लेखपाल अजीत मिश्रा ने बताया कि उक्त आरोपित प्रभात कुमार व विजय बहादुर गांव ढर्राशादीनगर के निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *