पुलिस ने निर्दोष को बैठाया थाने में, छोडऩे के लिए मांग रही २० हजार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना पुलिस बगैर किसी कारण के डम्पर चालक को बीते तीन दिनों से थाने में बैठाये है। पीडि़त की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस छोडऩे के एवज में २० हजार रुपये की मांग कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता संतोषी पत्नी मुनीश कुमार निवासी भीमनगर सिकंदरपुर तिहैया थाना कम्पिल की निवासिनी हैं। पीडि़ता के पति मुनीश कुमार पुत्र रुपराम डम्पर पंजीयन संख्या-यू0पी0एस0सी0 बी0एम0९५७७ के चालक हैं। शमशाबाद की पुलिस ने दिनांक २८ नवम्बर को पीडि़ता के घर से बिना कोई कारण बताये बुला ले गयी है और थाने में बन्द कर दिया है। पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे रही है और पति को अवैध रुप से कोतवाली में निरुद्ध कर रखा है। जिस कारण पीडि़ता के पति के मूलाधिकार का हनन हो रहा है। पीडि़ता का आरोप है कि पति को छोडऩे के एवज में पुलिस उससे २० हजार रुपये की मांग कर रही है, जबकि पीडि़ता की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। वह इतने रुपयों का इंतजाम नहीं कर सकती है। उसके पति ड्राइवरी व वह स्वयं मजदूरी करके अपना व अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है। पीडि़ता का कहना है कि उसने मुख्यमंत्री से शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *