फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। परिषदीय विद्यालयों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में जिलाधिकारी ने शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी ने 50 मीटर दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता शुरु करायी। मुख्य अतिथि डीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। जनपद के सभी व्यायाम शिक्षकों ने व्यवस्था देखी। जिला क्रीड़ाधिकारी व डायट प्राचार्य व डीपीओ तथा सभी ब्लाकों के खण्ड शिक्षाधिकारी एवं ब्लाकों के व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे। समापन अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार व दुर्गा वर्मा एवं व्यायाम शिक्षक कुलदीप यादव ने पुरुस्कृत किया। प्रतियोगिता में सभी विकास खण्डों की टीमों ने प्रतिभाग किया। बढ़पुर ब्लाक 200 अंक लेकर विजेता बना। 194 अंक के साथ राजेपुर उपविजेता रहा। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अभिजीत प्रथम, उत्सव द्वितीय, उदित तृतीय रहे। 50 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में सुशीला प्रथम, आलिया द्वितीय, रिया तृतीय रही। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में जुबैर मंसूरी प्रथम, उत्सव द्वितीय, उदित तृतीय रहे। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता में यश प्रथम, आदित्य द्वितीय, विशाल सिंह तृतीय रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में शिवांकी प्रथम, आस्था शुक्ला द्वितीय, वैष्णवी शर्मा तृतीय रही। 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में शिवांकी प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, अम्रता तृतीय रही। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में गुलबानो प्रथम, सुशीला द्वितीय, ज्योतिमा तृतीय रही। 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रशांत प्रथम, प्रांशु द्वितीय, शैलेश तृतीय रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में गुलबानो प्रथम, नैन्सी द्वितीय, शिल्पी तृतीय रही। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रशांत प्रथम, अमित द्वितीय, बॉबी तृतीय रहे। 400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में नैन्सी प्रथम, अंशिका वर्मा द्वितीय, प्रतिभा सिंह तृतीय रही। कबड्डी बालक वर्ग में राजेपुर विजेता, शमशाबाद उपविजेता रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में राजेपुर विजेता, बढ़पुर उपविजेता रहा। जूनियर स्तर 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में दिव्यांश प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, प्रांजुल तृतीय रहे। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में रमन प्रथम, आयुष द्वितीय, अंशुल तृतीय रहे। 400 मीटर बालिका वर्ग में सरस्वती प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, काजल तृतीय रही। 600 मीटर बालक वर्ग दौड़ में यश प्रथम, सनी द्वितीय, अंशुल तृतीय रहे। 600 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में सरस्वती प्रथम, आस्था द्वितीय, नंदनी तृतीय रही। 4×100 मीटर रिले रेस बालक वर्ग में मोहम्मदाबाद विजेता, राजेपुर उपविजेता रहा। 4×100 रिले रेस बालिका वर्ग में मोहम्मदाबाद विजेता, राजेपुर उपविजेता रहा। सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।