तेलंगाना के मुलुगू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 मापी गई. सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
तेलंगाना के मुलुगु जिले में बुधवार की सुबह सुबह 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हैदराबाद में भी ये झटके महसूस किए गए। भूकंप महसूस होने के बाद लोगों के बीच दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। किसी के हताहत होने या बड़ी क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी। अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। निवासियों को भूकंप के दौरान सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाली या असुरक्षित संरचनाओं से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।