फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर आलू मण्डी में बुधवार को आमद अच्छी रही। मीडियम आलू भाव 1 हजार रुपये से लेकर 1050 रुपये रहा। वहीं बड़े साइज का बढिय़ा आलू का भाव 1200 रुपये से लेकर 1270 रुपये रहा।
आलू आढ़ती ओमप्रकाश सेतिया ने बताया कि बुधवार को मण्डी में लगभग 15 हजार पैकेट आलू की आमद रही। भाव में मामूली गिरावट के साथ निबल आलू एक हजार रुपये से 1050 रुपये पैकेट आलू बिका। वहीं सुपर छट्टा आलू 1200 रुपये से 1270 रुपये पैकेट आलू का भाव रहा। आलू मण्डी में दिन पर दिन आलू की आमद बढ़ती जा रही है, जिससे बाहर के व्यापारी भी आकर ढेरा जमाये है। जनपद के अलावा बाहर के व्यापारियों ने आकर आलू खरीदा।