बीआरसी पर निपुण असेसमेंट को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक
अनूप चौरसिया
जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। परिषदीय विद्यालयों की निपुण कक्षाओं, कक्षा एक एवं दो में पढ़ने वाले बच्चों का संशोधित निपुण लक्ष्यों के आधार पर माह दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा आंकलन कराया जाना प्रस्तावित है। जिसके तहत विकास खंड जलालाबाद एवं गुगरापुर के परिषदीय विद्यालयों की कक्षा एक व दो में पढ़ने वाले बच्चों का आंकलन डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा कराया जाएगा।
इसकी तैयारी को लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालाबाद में विकास खंड के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें स्टेट रिसोर्स पर्सन संजीव कटियार ने संशोधित निपुण लक्ष्यों के आधार पर तैयारी करने पर जोर देते हुए। आपसी सामंजस्य एवं टीम भावना से कार्य करते हुए निपुण विद्यालय बनाए जाने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया।
इस दौरान एआरपी भोले शंकर, शिक्षक संकुल अबधनारायण, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, आलोक दुबे, विपिन कुमार, रामप्रकाश, जितेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार , सुधांशु , अंजली तिवारी, शिल्पी श्रीवास्तव, निसातवानो, शाम्भवी मिश्रा सहित आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं रहे।