अधिकारियों ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय सभागार में खंड शिक्षा कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी ने दिव्यांगों को उपकरण बांटे। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के खंड शिक्षा कार्यालय पर गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा तथा डीडीओ एस0के0 तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने दूरदराज से आए परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये। इससे पूर्व जिला मुख्य विकास अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सभी अधिकारियों को बैज लगाकर उनके स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। वहीं विकास खंड अधिकारी नवाबगंज सुनील श्रीवास्तव ने मुख्य विकास अधिकारी को बुकें भेंट कीं। वही खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुकें भेंट कर स्वागत किया। डीडीओ एस0के0 तिवारी, कानपुर से दिव्यांग विभाग से आए सूरज कुमार, राजन पांडे, विपुल कुमार, शैलेंद्र राणा सहित विभाग के सभी अधिकारियों ने दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये। जिससे दिव्यांगों के चेहरे खिले नजर आए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, बीडीओ एसके तिवारी, जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह, विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा, नियोजन विभाग के फॉलोअर इंदल बाबू, आरपी पंकज यादव, बलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र, प्रदीप पाल तथा क्षेत्र में आए दिव्यांग छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *