6 दिसंबर की घटना को लेकर मस्जिदों के बाहर तैनात रही पुलिस

कायमगंज में पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी
नवाबगंज/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। 6 दिसंबर की घटना को लेकर पुलिस मस्जिदों के बाहर तैनात रही। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज अदा करायी गयी।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज जामा मस्जिद से लेकर थाना क्षेत्र के सभी ग्रामीण मस्जिदों पर 6 दिसंबर की घटना को लेकर आज 6 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के चलतें पुलिस प्रशासन तथा मजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, थाना अध्यक्ष नवाबगंज विद्यासागर तिवारी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में रहे। सुबह 5.00 बजे से ग्रामीण क्षेत्र व नगर क्षेत्र की मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रहा तथा प्रशासनिक अमला भी घूम-घूमकर अपनी नजर बनाये रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा करायी गयी। इस मौके पर क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, थाना अध्यक्ष नवाबगंज विद्यासागर तिवारी, तहसीलदार कायमगंज विक्रम सिंह, तहसीलदार अनवर हुसैन क्षेत्र में लगातार सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपनी निगाहें गड़ाए रहे और लगातार भ्रमण जारी रहा।6 दिसंबर की घटना को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। जुमे की नमाज को लेकर ड्रोन से निगरानी की गयी। ताकि समय रहते किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। नगर की जामा मस्जिद सहित छोटी मस्जिद में 1.20 बजे जुमे की नमाज अदा की गयी। इससे पहले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कस्वा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और नगर में शान्ति बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जामा मस्जिद सहित प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी की गई। जिससे कि छत पर कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं रखी गई। इसकी भी निगरानी की गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के सभी इतजाम पुख्ता हैं। भारी तादाद मे पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रोन के माध्यम से छतों की निगरानी की जा रही है और उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस और प्रशासन की पूरी कोशिश है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शान्ति बनी रहे और कोई भी घटना न हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *