पीडि़त का आरोप थानाध्यक्ष मारपीट करने वाले चिकित्सक के साथ
तहरीर लेने से पुलिस ने किया मना, सीओ, नगर मजिस्टे्रट भी पहुंचे
कम्पाउंडर ने भी युवती पर लगाया मारपीट का आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चिकित्सक को दिखाने गयी युवती की पर्चा बनवाने को लेकर अस्पताल कर्मी से कहासुनी हो गयी। इस दौरान उसने अस्पताल के अन्य कर्मियों के साथ मिलकर युवती की पिटाई कर दी, यह आरोप पीडि़ता ने लगाया। इस दौरान वह अचेत हो गयी। कम्पाउंडर का भी आरोप है कि युवती ने उसके साथ मारपीट की। मामला बढऩे पर पुलिस पहुंच गयी। परिजनों व अस्पताल के तीन कर्मियों को थाने ले आयी। इस दौरान देखने को मिला कि कादरीगेट थानाध्यक्ष चिकित्सक के पक्ष में खड़े दिखायी दिये।जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के पुल मण्डी निवासी विनोद कुमार जो पेशे से शिक्षक है। उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री लकी के हाथ में चोट लग गयी थी। 20 दिन पूर्व वह आवास विकास स्थित गीतराज अस्पताल में डा0 विकास अग्रवाल को दिखाने आयी थी। इस दौरान उन्होंने उपचार किया और हाथ पूरी तरह ठीक करने की जिम्मेदारी ली। उनके द्वारा बताये गये पैसे भी उन्हें दे दिये गये। प्लास्टर कटने के बाद हाथ में दर्द मालूम हुआ तो मेरी पुत्री ने फोन कर डाक्टर साहब को बताया तो वह बोले अस्पताल आ जाओ मैं देख लूंगा। शनिवार को जब वह अस्पताल पहुंची तो कम्पाउंडर ने घुसने नहीं दिया।
इसी दौरान कोई बातचीत हो गयी, जिसका मेरी पुत्री ने विरोध किया तो कम्पाउंडर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट कर दी। जानकारी होने पर मैं व मेरे अन्य परिजन आये तो चिकित्सक ने मेरे साथ भी मारपीट की और पुलिस को बुला लिया। पुलिस मेरे पुत्र अनुभव को पकड़ लाई। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी व नगर मजिस्टे्रट भी थाना कादरीगेट पहुंच गये और जानकारी की। पीडि़त का आरोप है कि कादरीगेट थानाध्यक्ष आमोद तिवारी ने मेरी तहरीर लेने से मना कर दिया और जो भाषा वह बोल रहे थे उससे साफ लग रहा था कि वह मारपीट करने वाले चिकित्सक के पक्ष में है। पीडि़त का यह भी आरोप है कि मुझ पर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है।