फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास स्थित डा0 आर सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन हुआ। मेदांता अस्पताल लखनऊ एवं केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन हुआ। मरीजों ने जांचे करायी। ईजीसी, सुगर, बीपी, बीएमडी आदि की जांचे की गई। मनोज मिश्रा व रविशंकर चौहान ने व्यवस्था देखी। मेदांता अस्पताल से आये डा0 अनिल, डा0 तौफिक, डिप्टी मैनेजर कौस्तुभ शुक्ला ने अपनी टीम के साथ जांचें की। 100 से अधिक मरीजों की नि:शुल्क जांचे हुई। इस अवसर पर अमर नाथ गुप्ता, अशोक यादव, लाखन सिंह शाक्य, मनोज दीक्षित, धीरेन्द्र तिवारी, मकसूद अंसारी, रजनीश कटियार, शिवम रस्तोगी, गौरव श्रीवास्तव, अंकित सोमवंशी, अनुज यादव, अतर सिंह, रीता आदि लोग मौजूद रहे।