एसबी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने मचाया धमाल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसबी पब्लिक स्कूल याकूतगंज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का चेयरमैन विवेक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ। सब जूनियर वर्ग में टॉयज कलेक्शन रेस, हर्डल रेस, 50 मीटर रेस, वॉशरमैन रेस, गेट रेडी रेस तथा जूनियर वर्ग में लेमन स्पून रेस, शू-लेस रेस, फ्रॉग रेस तथा सीनियर वर्ग में बुक बैलेंसिंग रेस, स्लो साइकिलिंग रेस, होल्ड द बैलून रेस, टाई द बैलून रेस, सैक रेस, हाई जंप, लॉन्ग जंप, खो-खो एवं टग ऑफ वार आदि प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। जूनियर सेक्शन में अंशी, अनुराग, मानवी, आशु, एकता, अंश राजपूत प्रथम रहे। सब जूनियर में आयुष, सबूर, यानशी आयत बानो, हेमंत, आरुषि, निशु, अनन्या आदि प्रथम रहे। लॉन्ग जंप में छात्र वर्ग में अनामिका भदोरिया रेड हाउस ने बाजी मारी तथा छात्र वर्ग में हाई जंप में आरव शर्मा यैलो हाउस एवं अभय प्रताप रेड हाउस प्रथम रहे। विद्यालय के चेयरमैन विवेक सिंह यादव द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का होना भी आवश्यक है। खेलकूद हमारे मानसिक तथा शारीरिक विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसे वार्षिक आयोजन विद्यालय में होते रहने चाहिए। विद्यालय के कोच मोहित कुमार ने सभी खेलों का आयोजन सफलतापूर्वक कराया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *