समाधान दिवस: अपर जिला अधिकारी व विधायक ने सुनीं समस्याएं

जनसुनवाई के दौरान मौके पर आए 74 प्रार्थना पत्र, 5 का निस्तारण
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वहीं आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने की। जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग से 33, पुलिस विभाग से 5, विकास विभाग से 5, विद्युत विभाग से 6, चकबंदी विभाग से 9 के अलावा अन्य 16 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतों को सुनकर मौके पर ही पांच का निस्तारण कर दिया गया तथा रघुराज सिंह निवासी मुजहा ने आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ पहुंचकर गांव में पानी भराव को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा नाली ना होने की वजह से घरों में पानी भर रहा है। जल भराव की समस्या रहती है। बीमारी फैलने की आशंका है। नाली का निर्माण कराया जाए। संदीप सिंह निवासी लीलापुर ने खाद के गड्डों पर कब्जे की शिकायत की। कस्बा अमृतपुर निवासी प्रतीक अवस्थी ने अमृतपुर से फखरपुर मार्ग पर विद्युतीकरण कराए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। राधेश्याम निवासी भुसेरा ने वृद्धावस्था पेंशन रुकवाये जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। मंजू देवी निवासी अमृतपुर ने चकमार्ग की पैमाइश के संबंध में, पूर्व प्रधान रामू सिंह बिरसिंहपुर ने दबंगों द्वारा तालाब पर कब्जा कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। आनंद निवासी गूजरपुर पमारान ने ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। वही मौके पर क्षेत्राधिकारी रविंद्रनाथ राय, सीडीपीओ नवीन चंद्र, विकास अधिकारी सुनील जायसवाल समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *