फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गिहार बस्ती लकूला में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया। जिससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना थाना कादरीगेट पुलिस ने लूट करने वाले अपराधी गोरेलाल, प्रीतम, अभिजीत, सिकंदर की धरपकड़ के लिए दविश दी, लेकिन अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस की दविश से लकूला गिहार बस्ती में हडक़ंप मच गया। भारी पुलिस बल को देखकर पुरुष खिसक गये, लेकिन महिलायें ही रह गयीं। पुलिस काफी देर तक अभियुक्तों को तलाश करती रही, लेकिन कोई भी अभियुक्त पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।