परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक का शव रेलवे टै्रक पर पड़ा मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
जानकारी के अनुसार क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान स्थित निवासी अमित श्रीवास्तव पुत्र खुशीराम श्रीवास्तव का शव रेलवे टै्रक पर पड़ा मिला। सूचना पर लोगों की भीड़ लग गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। वहीं परिजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।