शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। जहरीला और लंबा सांप देख खेत में काम कर रहे किसान मौके से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना वन विभाग को दी गयी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को बोरे में बंद कर वन में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव नगला नान निवासी राजीव अवस्थी कई लोगों के साथ अपने खेत में गन्ना की छिलाई कर रहे थे। सुबह के समय तेज फुसकार से आवाज आई। आवाज सुन किसानों ने काम को छोड़ सांप की तरफ देखा तो लगभग 6 फीट लंबा सांप देख किसान मौके से भाग खड़े हुए और चीख पुकार मचाई। मौके पर अन्य खेतों में भी काम कर रहे किसान भागकर मौके पर पहुंचे। सूचना वन विभाग के दरोगा समीर सिंह सेंगर को दी गयी। वन विभाग के बीट प्रभारी सनी यादव और माली मुरारी लाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को बोरे में बंद कर पकडक़र ले आए। तब किसानों ने राहत की सास ली। वन विभाग के दरोगा समीर सिंह सेंगर ने बताया सांप की प्रजाति रसल वाइपर की है और यह सांप बहुत ही खतरनाक होता है। यह सांप ज्यादातर वन और खेतों में ही पाए जाते हैं। सांप को पकड़वा लिया गया है और वन में छुड़वा दिया गया।