Headlines

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को वापस भेजा घर… अलर्ट पर पुुलिस

राजधानी दिल्ली के 40 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इनमें आरके पुरम, पश्चिम विहार और मयूर विहार फेज-1 स्थित स्कूल शामिल हैं. स्कूलों को बम की यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है. स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है और मामले की सूचना अग्निशमन और पुलिस (Police Alert) को दी गई है. जानकारी के मुताबिक, जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल, जीडी गोयनका, मदर मैरी ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैंब्रिज स्कूल सहित 40 स्कूल शामिल हैं. जैसे ही धमकी भरे ई-मेल स्कूल वालों ने देखे तो तुरंत छात्रों को घर वापस भेज दिया गया. सभी स्कूलों के बाहर पुलिस का पहरा है. धमकी में 25 लाख 40 हजार रुपयों की डिमांड की गई है.

यूपी पुलिस को मिली बम की सूचना

वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस को रविवार सुबह तीन प्रमुख स्थानों पर बम होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद इन स्थानों पर तलाशी ली गई लेकिन यह सूचना अफवाह निकली. अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे 112 नंबर पर सूचना मिली कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बसअड्डे पर बम रखे गए हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों को संभावित खतरे के बारे में सचेत किया गया और बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों की मदद से विशेष जांच अभियान चलाया गया.

अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) मनीषा सिंह ने कहा, पुलिस की टीम ने बम निरोधक दस्तों के साथ गहन जांच की. हालांकि, इनमें से किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस उस फोन नंबर का पता लगा रही है जिससे यह कॉल की गई थी और फोन करने वाले को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

दिल्ली के कई स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसमें डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूल शामिल हैं।

पहले भी मिल चुकी है स्कूलों को धमकियां

बीती 29 नवंबर को रोहिणी में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इससे एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट हुआ था। जिसमें एक शख्स घायल हो गया। राजधानी में लगातार इसी तरह की धमकियां मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *