मेरापुर, समृद्धि न्यूज। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने जबावी मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव बसईखेड़ा निवासी साकिर खां पुत्र जाकिर खां ने गांव के अनवर खां, सिराज खां, राजू खां पुत्रगण मिद्दू खां, शबलू खां पुत्र नामालूम, शबनूर खां पुत्र दाद खां व अज्ञात लोगों विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें दर्शाया कि शुक्रवार की रात 8:30 बजे उपरोक्त लोग घर के सामने आकर मेरे भाई शाजिद खां को पुुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से मारने लगे। जब बचाने मैं व भाई क्यूम खां, माजिद खां ने बचाने का प्रयास किया तो हम लोगों को पीटा। आसपास के लोगों के आ जाने पर आरोपीगण जानमाल की धमकी देकर भाग गये।
वहीं दूसरे पक्ष के मिद्दू खां की पत्नी अकबरी बेगम सलीम पुत्र ताहिर खां व सबलू, बबलू उर्फ क्यूम, शाजिद, माजिद पुत्रगण जाकिर खां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें दर्शाया कि शुक्रवार की रात 8:30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर उक्त लोगों ने गाली-गलौज किया। विरोध करने पर मुझे व मेरे पुत्र सिराज, इम्तबाज, शहनाज को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के आ जाने पर आरोपीगण जानमाल की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से जबावी मुकदमा दर्ज कर जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी।