फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में यूपीपीसीएस परीक्षा की तैयारी बैठक जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक किसी भी स्थिति में बदले नहीं जायेंगे। इनके मोबाइल सक्रिय रहें। सिक्योरिटी लॉक इनके द्वारा ही खोला जायेगा। डाटा की सक्रियता हेतु निश्चितता बनाये रखें। परीक्षा 22 तारीख को दो पालियों में होगी। विद्युत जनरेटर चालू हालत में सभी केंद्रों पर उपलब्ध रहें। सभी पोस्ट आफिस में पर्याप्त कर्मी उपलब्ध रहेंगे। ताकि कार्य प्रभावित न हो। 19 तारीख को कोषागार में अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध होगा। परीक्षा हेतु पेपर केंद्रों एक घंटे पूर्व ही उपलब्ध होगा। कैमरे की निगरानी में पेपर दिये जायेंगे। केंद्र व्यवस्थापक प्रात: ७ बजे पहुंचेंगे। किसी भी दशा में कोई भी इलेक्ट्रानिक गैजेट उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। बोयोमीट्रिक टीम भी जायेगी। गल्र्स के लिए दो इंडोर्स रहेंगे। क्लोक रुम बाहर ही होंगे। केंद्र क निकट फोटोकॉपी की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जमा एक रसीद प्रशासन को दी जायेगी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ०6:30 बजे पहुंचेंगे कैमरे में सभी के चेहरे भी दिखने चाहिए। सभी के पास पहचान पत्र होंगे। डिजिटल लॉक खोलने के लिए टेक्स मैजेस आयोग से मिलेगा। सम्पूर्ण व्यवस्था की सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी। कटे फटे प्रश्नपत्र अनुपस्थित अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र से बदले जा सकेंगे। सभी केंद्रों पर जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। दो एंबूलेंस एक फर्रुखाबाद में व एक कमालगंज में रहेगी। परीक्षा के दौरान कोई बाहर नहीं जायेगा। जो जायेगा वह वापस नहीं आयेगा। कोई भी प्राइवेट कर्मी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। विद्युत व्यवस्था की उपलब्धता सुचारु रहे। सभी अवकाश निरस्त है। 17 से 22 तक अवकाश केवल डीएम व एडीएम से ही ले सकेंगे।