नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जेई हर्ष कुमार के द्वारा किसानों और व्यापारियों से दुव्र्यहार किये जाने की शिकायत की है। साथ ही विद्युत उपखण्ड कार्यालय का घेराव कर धरना दिया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय पर मंगलवार को किसान यूनियन स्वराज गुट के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने अपने दर्जनों साथियों के साथ विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया तथा अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना एलआईयू की टीम को पहले ही दे दी गई थी। धरना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी तथा क्षेत्राधिकार मोहम्मद अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे। जिसमें उन्होंने पांच सूत्रीय ज्ञापन विद्युत उपखंड अधिकारी एसडीओ मनीष कुमार को सौंपा। जिसमें किसान नेताओं ने बताया की नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जूनियर इंजीनियर हर्ष कुमार की कार्य शैली ठीक नहीं है। जूनियर इंजीनियर हर्ष कुमार के द्वारा किसानों तथा व्यापारियों से अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया जाता है तथा उनके साथ आधार प्रताप की जाती है जिसमें बाइट कुछ दिन पूर्व गांव और सैनी पहाड़पुर निवासी आनंद मिश्रा के विरुद्ध जय हर्ष कुमार ने विद्युत चोरी का मुकदमा लिखवा दिया था जबकि मौके पर समरसेबल बंद थी। जिसका वीडियो व ऑडियो किसान नेताओं ने एसडीओ मनीष वर्मा को सौंपा। वहीं नवाबगंज के चिकन वाली गली में अभी तक खंबों पर बॉक्स नहीं लगाए हैं। जब कार्यकर्ताओं द्वारा बॉक्स लगाने की बात कही गई, तो भी उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। नवाबगंज कस्बे में तथा आसपास में छोटे-छोटे उपभोक्ताओं की जबरिया लाइन काटकर अपने मनमाने तरीके से अपने चाहते लाइनमैन प्रदीप कुमार के द्वारा 500 रुपये की वसूली करके लाइन को जोडऩे का काम किया जाता है और यदि कोई कनेक्शन धारक पैसा नहीं देता है तो उसको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। जिससे कस्बे के किसानों, व्यापारियों तथा गरीब सहयोग में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसका पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने जूनियर इंजीनियर हर्ष कुमार तथा लाइनमैन प्रदीप कुमार के विरुद्ध 10 दिन के अंदर कार्रवाई करने की मांग की गई है यदि ऐसा नहीं हुआ तो दसवें दिन किसासन फिर धरने पर बैठ जाएंगे और वह कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। इस मौके पर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष साथियों के साथ प्रमोद मिश्रा, एसडीओ मनीष कुमार वर्मा, थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार सिंह तथा सैकड़ों किसान मौजूद रहे।