प्राथमिक शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर प्रभारी बीएसए को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान व जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला के नेतृत्व में प्रभारी बीएसए सुरेश चन्द्र पाल को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ६ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान की अध्यक्षता में बैठक की। संचालन राजकिशोर शुक्ला ने किया। ज्ञापन में दर्शाया कि शिक्षकों की लीव अनधिकृत हो जाती है अथवा समय से उपस्थित लॉक नहीं हो पाती है तो उनकी अनधिकृत अवकाश को समय रहते ठीक किया जाये और पूर्ण कर वेतन निर्गत किया जाये। पुरानी पेंशन जो विकल्प पत्र आवेदन जमा हुए थे, अक्टूबर में उन पर क्या प्रगति हुई संघ को अवगत कराकर सूची दी जाये। रसोइयों का मानदेय, परिवर्तन लागत, अतिरिक्त पोषण धनराशि प्रेषित की जाये। जिन शिक्षकों की प्रोन्नति दिसम्बर २०१४ में हुई थी उनका चयन वेतन मान दिसम्बर २०२४ के माह के वेतन के साथ दिलाया जाये। आंगनवाड़ी केंद्रों में एमडीएम, कन्र्वजन कास्ट आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के खाते में भेजी जा रही है, उसका पूर्ण व समय से कन्र्वजन कास्ट प्रधानाध्यापकों को नहीं मिल रही है। धनराशि तथा खाद्यान्न को प्रधानाध्यापक को दिलाने के लिए बाल विभाग पुष्टारहार विभाग को भेजा जाये। कायमगंज के ब्लाक अध्यक्ष निर्दोष गंगवार तथा प्राथमिक विद्यालय शुक्ररुल्लापुर की प्रधानाध्यापक वीना राठौर को तत्काल बहाल किया जाये, अन्यथा संघ कोई निर्णय के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *