आजमगढ़ से मुंबई वाली ट्रेन कब चलेगी? सवाल पर रेलमंत्री से उलझ गए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव

संसद के शीतसत्र में रेलवे मंत्रालय से जुड़े तमाम मुद्दे सांसद उठाते हुए नजर आ रहे है। बुधवार को भी आजमगढ़  से समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ से मुंबई तक की ट्रेन दोबारा शुरू करने का मुद्दा उठाया। सांसद धर्मेंद्र यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछा कि कोरोना काल के बाद से आपने कई ट्रेनें बंद कर दीं है। आजमगढ़ के ज्यादातर लोगों का व्यावसायिक, शिक्षा व अन्य कारणों से मुंबई से संबंध है। आजमगढ़ से मुंबई के लिए ट्रेन चलती थी, कोरोना काल में वो ट्रेन बंद कर दी गई। अब तक वो ट्रेन बंद है। कोरोना काल के बाद जब स्थिति सामान्य हो गई, सारी चीजें बढ़ गईं तो आखिर जन सामान्य की सुविधाएं क्यों काटी जा रही हैं। मंत्री जी जवाब दें आजमगढ़ से मुंबई की ट्रेन कब तक शुरू करेंगे?  वैष्णव ने कहा कि कोरोना का इससे कोई संबंध नहीं है। रेलवे ट्रैक का मेनटेंस अच्छे ढंग से हो इसलिए ट्रैक को तीन से चार घंटे तक फ्री रखना पड़ता है। दुनिया में कई देशों में मेनटेनेंस के लिए 6 घंटे तक भी ट्रैक को फ्री रखते हैं। हमारे यहां 50 से 60 सालों तक रेलवे में इन्वेस्ट नहीं किया गया था। अब इन्वेस्ट किया गया है, नए ट्रैक बन रहे हैं। नई पद्धति से काम चल रहा है। यही कारण है कि कई स्टॉपेज हटाने पड़े थे और कई गाड़ियां भी रिशेड्यूल करनी पड़ी थीं। जैसे-जैसे नए रेलवे ट्रैक बन रहे हैं, पिछले साल 5300 नए ट्रैक बने। पूरे स्विटजरलैंड के रेलवे नेटवर्क से ज्यादा एक साल में भारत में बढ़ा है। नए ट्रैक बन रहे हैं, नई ट्रेन चालू की जा रही है। वंदे भारत, अमृत भारत चालू की गई। आने वाले पांच सालों में और भी नई फैसिलिटीज देने के लिए सरकार काम कर रही है।रेल मंत्री के जवाब में धर्मेंद्र यादव संतुष्ट नहीं हुए और काफी समय तक आजमगढ़ की मांग करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *