शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की सोमवार को अंतिम तिथि होने के कारण कई पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर अपनी-अपनी जीत के दावे किये। इसी कड़ी में सबसे पहले शमशाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी शैफाली गुप्ता ने अपने पति पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता व अपना दल की कायमगंज विधायक सुरभि के साथ तहसील पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ शमशाबाद ब्लॉक प्रमुख पति राजवीर राजपूत, शमशाबाद मंडल अध्यक्ष राम लखन राजपूत व ब्लॉक प्रमुख ससुर रामकिशोर राजपूत तथा कायमगंज विधायक पति डॉ0 अजीत गंगवार मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता रहे जोगराज राजपूत ने अपनी पत्नी विमला राजपूत का आम आदमी पार्टी से नामांकन दाखिल कर अध्यक्ष पद के दावेदारों में हलचल पैदा कर दी। वहीं भाजपा से टिकट मांगने वाले आरएसएस के जिला पदाधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने अपनी पत्नी रेनू त्रिपाठी का नामांकन दाखिल कर प्रत्याशियों का गणित ही बिगाड़ दिया है। ज्ञात हो कि रेनू त्रिपाठी महिला मोर्चा की शमशाबाद मंडल अध्यक्ष हैं। वहीं पिछले नगर पंचायत चुनाव में बसपा से प्रत्याशी रहे इजहार खां ने इस बार अपनी पत्नी राबिया बेगम को चुनाव लड़ाने के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट मांगा था। सपा से टिकट न मिलने पर उन्होंने अपनी पत्नी को एआईएमआईएम से टिकट दिलाकर नामांकन दाखिल कर अपनी जीत का दावा कर दिया है।