मनरेगा कर्मियों सहित ग्राम सचिवों की बुलायी बैठक
रोजगार सेवकों को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मनरेगा के गिरते स्तर को देख खंड विकास अधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने आनन-फानन में मनरेगा कर्मियों सहित ग्राम सचिवों की बैठक बुलायी तथा रोजगार सेवकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत में मनरेगा का स्तर गिरता नजर आ रहा है। जिसमें अधिकतर ग्राम पंचायत हैं। मनरेगा कार्यो का स्तर शून्य पाया गया। जिस पर खंड विकास अधिकारी सुनील श्रीवास्तव का परा चढ़ गया। उन्होंने मनरेगा का गिरता स्तर देख ग्राम पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायकों की बैठक बुलाकर कड़े निर्देश देते हुए बताया कि जिन ग्राम पंचायत में मनरेगा का स्तर गिरा है वहां के रोजगार सेवकों को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी कर कार्रवाई करें। जिसमें ग्राम पंचायत पैथान के रोजगार सेवक के बारे में खंड अधिकारी ने बताया कि उनकी सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी किया जाए और उनके मानदेय की रिकवरी की भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं रामपुर दबीर के रोजगार सेवक को भी नोटिस जारी करने की बात कही गई। कुरार की ग्राम पंचायत साहिबगंज में कार्य जीरो पाया गया। जिस पर वहां के रोजगार सेवक को भी नोटिस जारी करने की बात कही गई है। खंड विकास अधिकारी ने बताया की सभी रोजगार सेवकों को अपने अधिकारों का ठीक तरह से निर्वाह न करने पर धारा 95 के तहत नोटिस जारी कर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए। वहीं तकनीकी सहायकों को भी बताया कि वह मनरेगा योजना में मन लगाकर कार्य करें, क्योंकि यदि मनरेगा के स्तर गिरता है तो वह सभी मनरेगा कर्मियों के मानदेय को तत्काल प्रभाव से रोक देंगे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, फॉलोअर इंदल बाबू, सचिन, जगवीर सिंह यादव, प्रमोद शुक्ला, अनुपम बाजपेई, कुलदीप कुमार, बृजेश यादव, मोतीलाल यादव, अखिलेश कुमार, अरविंद कुमार सुनील कुमार, तकनीकी सहायक सुशील कौशल, मनोज कुमार, विनय सिंह, राघवेंद्र सिंह, मनरेगा सहायक राहुल चंदेल, आलोक पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।