बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर को एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है। दुबई में छुपा झारखंड राज्य के कुख्यात अपराधी विक्की ने महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति को यह धमकी एक पत्र के जरिए मिली है। महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बिहार, झारखंड और दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस एक्टिव हो गई। साथ ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुट गई है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी झारखंड राज्य के धनवाद जिले के वासेपुर का कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने दी है। वहीं, धमकी मिलने के बाद गया पुलिस की एक टीम धनबाद पहुंचकर प्रिंस खान के घर में छापेमारी कर पूरी तलाशी ली है। झारखंड राज्य के कुख्यात अपराधी प्रिंस इन दिनों दुबई में छिपे होने की खबर है। वहीं कुख्यात अपराधी प्रिंस खान झारखंड राज्य के धनबाद और बोकारो जिले में कारोबारियों को डरा धमकाकर रंगदारी मांगने का काम करता था। उस पर जमीन एक कारोबारी की हत्या का आरोप है। कई मामलों में वांछित धनबाद पुलिस को उसकी तलाश है। पुलिस सुत्रों के मुताबिक कुख्यात अपराधी प्रिंस खान दुबई में रहकर बोधगया मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसके बाद धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। साथ ही उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया।
बिहार के गया के विश्व प्रसिद्ध महाबोध मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र को प्रिंस ने फर्जी बताते हुए ऑडियो में कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। जब विरोधी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पा रहे हैं तो उसके घरवालों को परेशान करने के लिए अफवाह फैलाया जा रहा है। वो ऑडियो में कह रहा- -अभी पता चला है कि हमारे ऊपर आरोप लग रहा है मंदिर उड़ाने का तो यह सरासर गलत है। जिस तरह से हमारे लिए मस्जिद है, उसी तरह मंदिर भी है। ये सब मेरे विरोधी का साजिश है। जो मेरा कुछ नहीं कर पा रहे हैं और मेरे घरवालों को फंसाने के लिए फर्जी पत्र डाल कर परेशान करना चाह रहे हैं। जांच कराएं पता चल जाएगा।’ प्रिंस खान ने कहा-‘ रही बात सैफी की तो वो मेरा बिजनेस संभालता है। वो अपराधी नहीं है। हम देशद्रोही या पाकिस्तान नहीं हैं। हम हिंदुस्तान के हैं। मेरा भारत महान है। हमको सिर्फ कोयला, टेंडर और लोहा से मतलब है। हम देश के खिलाफ कोई काम नहीं कर रहे हैं और न कभी करेंगे।’