फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंभीर हालत में भर्ती नवजात को रक्तदान कर लैब टेक्नीशियन ने उसकी जान बचायी। जिस पर वहां मौजूद लोगों ने उसके इस कार्य की सराहना की।
थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव शेरवानी सरैया निवासी सौरभ की 19 वर्षीय पत्नी रूबी ने रविवार शाम एक निजी हॉस्पिटल में पुत्र को जन्म दिया, तभी नवजात शिशु की हालत बिगड़ गई। घर वालों ने आनन फानन में लोहिया के एसएनसीयू वार्ड में नवजात को भर्ती करवाया। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया बच्चे में ब्लड बहुत कम है, तभी परिजन लोहिया के ब्लड बैंक में पहुंचे। साथ में परिजनों के ब्लड देने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं था। जिस पर परिजन परेशान थे, तभी लैब टेक्नीशियन आनंद प्रताप सिंह ने खुद ही नवजात को अपना ब्लड देकर उसकी जान बचाई है। बच्चे के परिजन लैब टेक्नीशियन आंनद प्रताप सिंह को दुआएं दी।