यूपी के झांसी जिले में विदेशी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने छापामारी की है। एनआईए टीम पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही मुफ्ती खालिद को छुड़ा लिया।जानकारी के अनुसार, कोतवाली इलाके के मुकरयाना मोहल्ले में मुफ्ती खालिद के यहां एनआईए टीम ने देर रात छापा मारा। विदेशी फंडिंग मामले की जांच के दौरान टीम ने यहां पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। मुफ्ती खालिद समेत कुछ और लोगों से एनआईए टीम पूछताछ की। एनआईए टीम के पहुंचने से मोहल्ले में खलबली मच गई, हालांकि स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई से अलग रखा गया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है एनआईए टीम के यहां आई लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। एनआईए टीम अभी पूछताछ और छानबीन कर रही है। उसकी ओर से अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। अलीगोल इलाके की सुपर कॉलोनी में ऑनलाइन दीनी तालीम देने वाले मुफ्ती खालिद के घर एनआईए टीम ने रात करीब ढाई बजे छापेमारी की।
छापेमारी के बाद खालिद अंसारी से पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में NIA और स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। एनआईए की टीम जब खालिद अंसारी को साथ में लेकर जा रही थी तो स्थानीय लोगों से टीम की हॉट टॉक भी हुई है और स्थानीय लोगों ने खालिद अंसारी को टीम के साथ जाने नहीं दिया है फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल अभी भी चल रही है।