फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक बलिया के महावीर पोखरा सहतवार में 51वीं सीनियर ओपन महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसके लिए जनपद सीनियर महिला टीम का चयन गुरुवार को स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में हुआ। ट्रायल के दौरान 38 महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें १२ खिलाडिय़ों का चयन किया गया। समिति ने जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, सपना यादव, अरुण कुमार, विमलेश, सुभाष चन्द्र आदि ने खिलाडिय़ों का चयन किया। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह व जिला कबड्डी एसोसिएशन के जिला सचिव कुलदीप यादव ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। महिला ओपन स्टेट कबड्डी के लिए जनपद से 12खिलाडिय़ों का चयन हुआ। जिसमें मोनिका यादव, सेजल, उमांशी, रोशनी यादव, रुपाली, अंजली, लवी, नैन्सी, सुहानी, साधवी यादव, कृतिका, अंशिका आदि का चयन हुआ। टीम के कोच सीवी शर्मा व टीम मैनेजर अंशुल कुमार मौजूद रहे।