शिक्षक हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा: सतेन्द्र सिंह
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का पारिश्रमिक न मिलने के संबंध में शिक्षक नेताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई वर्ष 2024 के मूल्यांकन केंद्र राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में मूल्यांकन का पारिश्रमिक अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि परीक्षा मूल्यांकन केंद्र रस्तोगी इंटर कालेज में करने वाले सभी शिक्षकों का भुगतान हो गया है। जनपद के शिक्षकों में रोष व्याप्त है तथा शैक्षिक सत्र समाप्ति की ओर है। जनपद के दोनों केंद्रों का भुगतान मूल्यांकन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का पारिश्रमिक भुगतान जारी किया जाये। जबकि 2022 व 2023 का कुछ शिक्षकों का पारिश्रमिक भुगतान अवशेष है उनका भी मूल्यांकन पारिश्रमिक भुगतान जारी किया जाये। शिक्षक नेता सतेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे, रजनीश शिवा, जिला संयुक्त मंत्री सतेन्द्र सिंह, करन पाल यादव, सुनील कुमार पाल, केशव कुमार गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।