फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये गये प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत ग्राम चाचूपुर भरखा सलेमपुर एवं मानिकपुर, टिमरुआ व साहेवाबाद में जन सामान्य कैम्प लगाकर प्रकृति परीक्षण का आयोजन हुआ। मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा गंगापार क्षेत्र में डा0 अरुण पाण्डेय, डा0 सुहेल तथा डा0 पीयूष माधव ने छात्र-छात्राओं के साथ घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य संरक्षण के नियमों की जानकारी दी। दूसरे कैम्प में डा0 निरंजन एस, डा0 शिवओम दीक्षित, डा0 विकास बाबू व डा0 भारती ने छात्र-छात्राओं के साथ नागरिकों को प्रकृति परीक्षण स्वस्थ रहने की व आहर विहार की जानकारी दी। केडी बालिका डिग्री कालेज आवास विकास में २०२१ के बैच किशन, मनोज, दीक्षा, ज्योति ने कॉलेज की छात्राओं का परीक्षण किया और व्यवस्था डा0 अंजना दीक्षित व नोडल अधिकारी डा0 मुकेश विश्वकर्मा ने देखी। कैम्प में नीरज, वैभव, नवीन, कीर्ति, कुमकुम, आदिती, ऋषिका, विश्वजीत आदि छात्र-छात्रायें मौजूद रही।