आभूषण सहित सामान व दस हजार की नकदी पार की
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। चोरों ने एक सर्राफा दुकान समेत तीन दुकानों के निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और चोरियों का जल्द खुलासा करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजम खाँ निवासी राहुल की हिमान्शू ज्वैलर्स के नाम से ग्राम वरझाला में दुकान है। वहीं पर बबलू निवासी अलेपुर थाना शमसाबाद की इलेक्ट्रानिक्स की दुकान बरझाला में है। इसके अलावा पूर्णा कॉस्मेटिक की दुकान भी पास में ही स्थित हैं। बीती रात सभी लोग अपनी-अपनी दुकानें बंदकर घर चले गये थे। सुबह जब राहुल ने अपनी ज्वैलर्स की दुकान पर आकर देखा, तो उनकी दुकान का शटर टूटा देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो। वहीं पूर्णा कॉस्मेटिक की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने चोरी की घटना को अन्जाम दिया। सर्राफा की दुकान से चोरों ने शटर उचकाकर उसमें रखी सेफ का लॉक तोडक़र दुकान के पीछे एक खेत मे फेंक गये। उसमें रखे सोने चाँदी के आभूषण सहित नगदी चोर चुरा ले गये। वहीं बबलू ने इलेक्ट्रानिक्स दुकान का शटर उचकाकर उसमें रखी बैटरी, गुल्लक में रखी 10 हजार की नगदी सहित आदि सामान चोर चुरा ले गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल की।